Chakuliya : जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव को एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विगत जून और जुलाई माह का अनाज लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया गया है. इससे लाभुकों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : बालू-गिट्टी की किल्लत से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं हो रही हैं प्रभावित
आपके द्वारा किन-किन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को राशन आवंटित किया गया है, इसकी सूची उपलब्ध कराएं. प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव ने जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो से कहा कि चावल नहीं मिलने के कारण दुकानदारों के बीच अनाज का वितरण नहीं जा सका है. जल्द ही अनाज का वितरण कर दिया जाएगा.
Leave a Reply