Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में स्थित एफसीआई गोदाम से चावल खाने के लिए जंगली हाथियों ने विगत रात्रि हमला कर दिया. हाथी गोदाम के मुख्य गेट को तोड़कर गोदाम में प्रवेश कर गए और चावल से भरे दो गोदाम के दोनों शटर को तोड़ने का प्रयास किया. परंतु कामयाब नहीं हो सके. हाथियों ने गोदाम के पास स्थित चहारदीवारी को भी कई जगह तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आत्मदाह का प्रयास करने वाले रेलकर्मी एसके पिल्ले ने टीएमएच में तोड़ा दम
भारी नुकसान पहुंचा रहे हाथी
एफसीआई के संचालक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि हाथी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. विगत साल भी हाथियों ने भारी नुकसान पहुंचाया था. ढाई लाख की क्षतिपूर्ति राशि के लिए उन्होंने वन विभाग में आवेदन दिया था. परंतु सिर्फ दो हजार रुपए ही वन विभाग द्वारा दिए गए. इस साल भी हाथियों ने कई बार गोदाम की जमीन की चहारदीवारी को तोड़ा. शनिवार रात हाथियों ने तीन जगह पर दीवार को तोड़ दिया है. गोदाम के मुख्य गेट को तोड़कर हाथी अंदर प्रवेश किया और चावल से भरे गोदाम के दो शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Leave a Reply