Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर–कालापाथर पंचायत अंतर्गत मयूरनाचनी गांव के पास एक बड़े रैयती भूभाग पर फैले अकाशिया के जंगल में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका धुंआ से भर गया और आग की ऊंची लपटें दूर से ही दिखने लगीं. ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु नाकाम रहे. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी और सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन भी मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना बहरागोड़ा के फायर ब्रिगेड स्टेशन व चाकुलिया पुलिस को दी गई. शाम के करीब 6 बजे एक दमकल पहुंचा. परंतु जंगल में रास्ता नहीं होने के कारण घटना स्थल तक दमकल नहीं पहुंच सका. नतीजतन आग नहीं बुझाई जा सकी. जंगल में आग अब भी जल रही है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में प्रत्याशियों ने झोकी पूरी ताकत
आग से जंगल में मौजूद हाथियों को भी खतरा
जानकारी के मुताबिक उक्त रैयत जंगल में आग कैसे लगी है, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. संभावना जताई जा रही है कि इस जंगल के आसपास आठ से दस जंगली हाथी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हाथियों को भगाने के दौरान ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े और पटाखे की चिंगारी से जंगल में आग लग गई. इस आग से जंगली हाथियों को भी खतरा है. फिलहाल जंगल में आग जल रही है और तेजी से बढ़ भी रही है. इधर, माटियाबांधी जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे के अकाशिया जंगल में लगी आग को वन कर्मियों ने एयर ब्लोअर से बुझाया गया जिस कारण आग फैल नहीं सकी.






