Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बड्डीकानपुर – कालापाथर पंचायत अंतर्गत जामीरा पहाड़ आग से धड़क रहा है. भीषण आग से पेड़ पौधे जल रहे हैं और वन्य प्राणियों में भगदड़ मची है. आग ऊंचाई पर लगी है, इसलिए आग को बुझाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. ज्ञात हो कि एक बड़े भूभाग पर फैले जामीरा पहाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में वन्य प्राणी रहते हैं. इस पहाड़ के जंगल में जंगली सूअर, मोर समेत अन्य कई प्रकार के वन्य प्राणी रहते हैं. आग की चपेट में आने के कारण इन वन प्राणियों की मौत भी हो जाती है. जबकि छोटे-मोटे वन्य प्राणी जैसे खरगोश, गिलहरी आदि की मौत हो जाती है.

इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट : जांबाज जुबली की लगातार दूसरी जीत


Subscribe
Login
0 Comments
