Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के केंदाडांगरी फुटबॉल मैदान में एसएससी केंदाडांगरी और एसएसएच क्लब सांपधारा के तत्वावधान में स्वर्गीय सावना सोरेन तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंदाडांगरी के ग्राम प्रधान सेराल टुडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मार कर किया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : जरा सी चूक से हो सकती है बड़ी दुर्घटना, सड़क पर बने गड्ढे बन रहे हैं परेशानी का सबब
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 16 टीम तथा बालिका वर्ग की 8 टीमों ने भाग लिया है. उद्घाटन मैच एसकेजी एकेडमी आदिवासी फुटबॉल क्लब तथा वाईबीसी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इस मैच को एसकेजी एकेडमी आदिवासी फुटबॉल क्लब की टीम ने 2-0 से जीत लिया. मौके पर सेराल टुडू, फूलराय सोरेन, लक्ष्मण हांसदा, मधुसूदन हेंब्रम, अर्जुन सोरेन, मनोज सोरेन, मंगल टुडू, सुनाराम सोरेन, मोहन सोरेन, दासमत हेंब्रम उपस्थित थे.
Leave a Reply