Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के लखीपुरा हाट मैदान में शनिवार को झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति की एक आपातकालीन बैठक सामाजिक कार्यकर्ता अशोक महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य वक्ता क्रांतिकारी जयराम महतो उपस्थित रहे. बैठक का संचालन कलन महतो ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि आगामी 17 एवं 18 जून को धनबाद में दो दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया है. इसे सफल बनाने में समिति के लोग जुट जाएं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
बैठक को इन लोगों ने किया संबोधित
उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा से 2024 के विधानसभा चुनाव में समिति अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. सभा को मुख्य रूप से बहरागोड़ा के सुकांत बंदे, अशोक महतो, शंखदीप महतो, कमल महतो, तापस महतो, नरेन महतो, श्याम चरण मुर्मू, भूषण महतो, वैद्यनाथ नायक आदि ने संबोधित किया. मौके पर सैकड़ों सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.
Leave a Reply