Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के कालियाम गांव में श्री मदभागवतम एवं श्रीमद्भगवद गीता का चर्चा इस्कॉन मायापुर के शाखा हल्दिया एवं मेदिनीपुर से आए प्रभु जी द्वारा किया गया. इस अवसर पर दिव्य ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता एवं श्री मदभागवतम के महत्व को बताया गया. श्री चैतन्य महाप्रभु की वाणी “पृथ्वी ते आछे जोतो नगर आदि ग्राम सर्वत्र प्रचार होइबे मोर नाम” के प्रचार, हरे कृष्ण महामंत्र के प्रचार के उद्देश्य एवं मनुष्य किस तरह इस दिव्य ग्रंथ से अपना जीवन सार्थक, आनन्दमय एवं सुखमय बना सकता है, विषय पर चर्चा की गयी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: ड्रोन से रामनवमी विसर्जन जुलूस पर रखी जाएगी नजर
इस अवसर पर श्रीपाद महावीर प्रभु, श्रीपाद सर्व महाऔषधि प्रभु, श्रीपाद अशेष भाग्यस्थ प्रभु, श्रीपाद कमलाकांत प्रभु , विवेकानंद घटवारी , हिमांशु महतो, जुली रानी महतो ,अष्टमी राणा, लक्ष्मी सबर, बरूण नायेक, डोलू मदीना, सागर नायक, तरूण महतो एवं सैकड़ों की संख्या में वैष्णव धर्म प्रेमी उपस्थित थे.
[wpdiscuz-feedback id=”ca9yyqb7do” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]