Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत में मेम क्लब बस पड़ाव पर यात्री सुविधाएं नगण्य हैं. इस बस पड़ाव पर धालभूमगढ़ से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री वाहन समेत छोटे-मोटे यात्री वाहनों का ठहराव होता है. दर्जनों गांव के ग्रामीण यहां यात्री वाहनों पर सवार होकर जाते हैं और आते हैं. परंतु विडंबना है कि यहां यात्रियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. शौचालय भी नहीं है. धूप और बरसात में यात्रियों को खुले में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. वर्षों पूर्व निर्मित यात्री विश्रामागार भी जर्जर स्थिति में है.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : रेलवे रनिंग रूम के पास स्थित क्वार्टर में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
महिला यात्रियों को परेशानी

यहां पर पेयजल के लिए स्थापित चापाकल कई साल से खराब है. बस पड़ाव पर दुकानदारों को एक व्यक्ति के निजी कुआं से पानी लेना पड़ता है. यात्रियों को पेयजल के लिए परेशानियां उठानी पड़ती हैं. शौचालय नहीं होने के कारण महिला यात्रियों को परेशानी होती है. स्थानीय लोग यहां पर चापाकल लगाने और शौचालय निर्माण करने की मांग कर रहे हैं. पंचायत समिति के सदस्य मनोरंजन महतो ने कहा कि इस बस पड़ाव पर चापाकल लगाने और शौचालय निर्माण की मांग कई बार पदाधिकारी से की गई. परंतु अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जर्जर यात्री विश्रामागार की मरम्मत की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर शौचालय का निर्माण बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : श्राद्धकर्म में मुखिया ने किया आर्थिक सहयोग