Chakulia : आस्था का महापर्व छठ 30 अक्टूबर को है, परंतु चाकुलिया प्रखंड में जुगीतुपा पंचायत अंतर्गत बड़शोल में कूपन नदी में छठ घाट की स्थिति बदहाल है. मिश्रीकांटा में चाकुलिया पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क से कूपन नदी के किनारे बसे बड़शोल नदी घाट तक जाने वाली सड़क बदहाल है और घाट पर झाड़ियों की भरमार है. सड़क पर उभरे गड्ढों की मरम्मत और झाड़ियों की साफ-सफाई नहीं हुई तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वैसे तो झारखंड युवा जागरण मंच प्रत्येक वर्ष छठ घाट की साफ-सफाई करता है, परंतु इस वर्ष कूपन नदी स्थित छठ घाट पर अपेक्षाकृत अधिक झाड़ियां उग आई हैं और गंदगी भी है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला: देश परगाना बैजू मुर्मू की माता का निधन, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
चाकुलिया में नहीं है छठ घाट, आठ किमी दूर बड़शोल जाते हैं श्रद्धालु
उल्लेखनीय हो कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में छठ घाट नहीं है. यहां के श्रद्धालु लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तय कर बड़शोल के पास कूपन नदी घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने जाते हैं. नदी घाट पर मेला सा लग जाता है. विभिन्न वाहनों पर सवार होकर सैकड़ों श्रद्धालु छठ घाट जाते हैं. बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क से नदी घाट तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील है. अभी भी सड़क पर उभरे गड्ढों में वर्षा का पानी जमा है. ऐसे में इस सड़क से श्रद्धालुओं को छठ घाट ले जाने वाले वाहनों के परिचालन में परेशानी होगी. अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो इस वर्ष छठ में श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी होगी. स्थानीय ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कई साल से कर रहे हैं, परंतु इस दिशा में अब तक पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. महापर्व छठ को लेकर भी इस सड़क की मरम्मत और नदी के किनारे साफ सफाई की जरूरत महसूस की जा रही है.
Leave a Reply