Chakulia : चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को एकलव्य विद्यालय की कक्षा 6, 7 और 8वीं कक्षा में नामांकन के लिए 461 बच्चों में 441 बच्चों ने परीक्षा दी. इस परीक्षा में कुल 20 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रही और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ देवलाल उरांव ने परीक्षा केंद्र का अवलोकन किया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चन्द्र महतो, संजय कुशवाहा, सचिदानंद प्रसाद, अरविंद गिरी, शंभू प्रसाद सिंह, राजीव लोचन भूई, सूराई हांसदा, जूही कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टेल्को में चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Leave a Reply