Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के सरदार पाड़ा निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पतित पावन बेरा के इकलौते पुत्र कालीचरण बेरा का शव बुधवार को घर लाया गया. उसकी मंगलवार की शाम केरूकोचा-चाकुलिया मुख्य सड़क पर दिघी गांव से सटे साल जंगल में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. घटना के बाद कालीचरण बेरा के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए घाटशिला ले जाया गया था. बुधवार को उसका शव घर लाया गया. उसका शव घर आते ही चाकुलिया शोक में डूब गया. पड़ोस के लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : बाइक स्किट करने से युवक गिरा सड़क पर, हाइवा ने घसीटा, गंभीर रूप से घायल
यहां के समाजसेवी श्यामल खां, विधायक समीर महंती, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, शंभूनाथ मल्लिक, दिनेश सिंह, हरि साधन मल्लिक, शतदल महतो, पार्थो महतो, चंदन महतो, कांग्रेस नेता अनिल मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, संजय लोधा, विशाल लोधा समेत अन्य ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों से मिल कर सांत्वना दी. पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. गमगीन माहौल में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.
[wpse_comments_template]