Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड में रविवार को वैरागी वैष्णव समाज का सम्मेलन गोबिंदपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष समीर दास और मुख्य संरक्षक रविन्द्र नाथ दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन में समाज के उत्थान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. सम्मेलन में सरकार द्वारा समाज को ओबीसी का दर्जा देने, समाज के बच्चों को स्कॉलरशिप देने, विशेष संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए समाज के छात्र छात्राओं की सीट रिजर्वेशन रखने, समाज के महंत(पुजारी) को सरकार द्वारा पैंशन देने, सरकार कीर्तन संप्रदाय को प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग को लेकर जल्द ही राज्य सरकार से मिलने की रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : खरसावां : रक्तदान शिविर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला
सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगा. सम्मेलन के पूर्व समाज के लोगों ने रास मंच मंदिर से कीर्तन मंडलियों के साथ शौभा यात्रा निकाली. शौभा यात्रा मुख्य पथ होते हुए सम्मेलन स्थल पहुंचकर समाप्त हुई. मौके पर अध्यक्ष चित्तरंजन दास,अंजली दास,मिठू दास, विष्णु दास,लक्ष्मी नारायण दास,दिलीप दास,फकीर दास,उमा पदो दास, विप्लव दास, समीर दास, देवाशीष दास, गोपीनाथ दास, नीलकमल दास समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]