Chakulia : नूतन बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मूर्तियों भी बनकर तैयार हैं. बहरागोड़ा और पश्चिम बंगाल के कारीगर पंडाल की साज-सज्जा में लगे हैं. यह कमेटी आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए जानी जाती है. इस वर्ष भी पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगी. पंडाल का पट पंचमी यानी 19 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे.
1990 से दुर्गा पूजा आयोजित करती आ रही है कमेटी
नूतन बाजार दुर्गा पूजा कमेटी 1990 से दुर्गा पूजा आयोजित करती आ रही है. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष आलोक लोधा, उपाध्यक्ष अमित भारतीय, सुमित लोधा,सचिव राज मिश्रा, सह सचिव विकास अग्रवाल और पूजा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राम भक्त दत्त, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,सचिव बिल्टू मल्लिक,सह सचिव संजय सिंह और टिंकु राय, राजा मल्लिक, तापस मल्लिक, हीरा मल्लिक समेत अन्य सदस्य जुटे हैं. इधर नगर पंचायत क्षेत्र की पुराना बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी शिल्पी महल और पुराना बाजार में मल्लिक परिवार द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में है.
Leave a Reply