Chakulia: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के दिघी गांव में पेयजल संकट आज भी बरकरार है. यहां पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं होती है. ग्रामीण चापाकल और कुआं के भरोसे हैं. विगत दो माह पूर्व गाड़े गये चापाकल से आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब होता है.

इसे भी पढ़ें: बोकारो : प्यार में धोखा खाकर प्रेमी ने की आत्महत्या
गांव में स्वच्छ पेयजल मयस्सर नहीं: सोमवारी सोरेन
गांव की पूर्व पार्षद सोमवारी सोरेन ने बताया कि दो माह पूर्व ही दोनों चापाकल गाड़ा गये हैं. परंतु चापाकल से पानी काफी देर के बाद निकलता है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. उन्होंने बताया कि इस गांव और इसके टोलों में आज भी स्वच्छ पेयजल मयस्सर नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें: गुजरात में भाजपा कांग्रेस से खौफजदा क्यों

Subscribe
Login
0 Comments
