Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में मंगलवार की सुबह एक युवती ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया. प्रसव के बाद मां और तीनों बेटियां स्वस्थ हैं. एक साथ तीन बच्ची का जन्म चावलीबासा प्रसव गृह में पहली बार हुआ है. एक साथ तीन बेटियों को जन्म देने वाला दंपत्ती ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बांदु गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार बांदु निवासी छोटू महतो की गर्भवती पत्नी 18 वर्षीय खुशबू सरदार को मंगलवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में तख्तापलट : सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने वर्तमान हालात की जानकारी दी
उसे सुबह लगभग 8:50 बजे चांडिल प्रखंड के चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह पहुंचाया गया. यहां पहुंचने के बाद खुशबु सरदार ने सुबह लगभग 8:55 पहली बेटी को जन्म दिया. इसके बाद 8:56 में दूसरी और 9:00 बजे तीसरे बेटी को जन्म दिया. जन्म के बाद तीनों बेटियों का वजन एक-एक किलो था. महिला का प्रसव एएनएम रेखा कुमारी ने कराया. सुरक्षित प्रसव के बाद सभी को चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने सीनियर IPS प्रिया दुबे के पति संतोष के प्री मिच्योर रिटायरमेंट का आदेश किया रद्द
औसतन हर दिन होता है तीन प्रसव
चावलीबासा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन तीन प्रसव रोजाना होता है. यहां चिकित्सक के बगैर एएनएम सफलता पूर्वक प्रसव कराती है. चावलीबासा प्रसव गृह में मात्र दो एएनएम पदस्थापित हैं. 24 घंटे खुले रहने वाले अस्पताल में एएनएम रोस्टर के हिसाब से अपनी ड्यूटी करती हैं. किसी प्रकार का जटिल मामला पहुंचने पर उसे सीधे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया जाता है. प्रसव गृह में एम्बुलेंस की सुविधा है, जिसका लाभ मरीजों को मिलता है.
इसे भी पढ़ें : IAS सुनील कुमार 25 हजार मुआवजा का करें भुगतान : NHRC
वैसे चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिला चिकित्सक पदस्थापित हैं. इनमें एक आयुष की चिकित्सक हैं. अस्पताल में दिन के समय दोनों में से कोई एक चिकित्सक मरीजों का इलाज करती हैं. हालांकि दोनों को तीन-तीन दिन प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्थान पर अपनी सेवा देनी पड़ती है. अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ अनिता गोंझू सप्ताह में तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह में सेवा देती हैं, जबकि आयुष की डॉ विल्किस परवीन तीन दिन कपाली शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा देती हैं.
Leave a Reply