Advertisement

Chandil : वाहन की चपेट में आने से ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार युवक की मौत

Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना क्षेत्र के झाबरी के सामने तेज रफ्तार 407 ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान चौका थाना क्षेत्र के पोड़का टोला रांगाडीह निवासी 30 वर्षीय दुलाल मांझी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक साइकिल से अपने तीन-चार दोस्तों के साथ गौरडीह स्थित पोल फैक्ट्री में काम करने जा रहा था. इसी दौरान रांची की ओर से तेज गति से आ रहे 407 ट्रक ने युवक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और चौका थाना को घटना की सूचना दी. मौके पर चौका थाना की पुलिस पहुंची और पुलिस जीप से घायल को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-flag-march-taken-out-in-the-city-regarding-bakrid/">Chakradharpur

: बकरीद को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

अकेला कमाने वाला था युवक

अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक की जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृत युवक घर का इकलौता चिराग था. युवक अकेला कमाने वाला था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक की सात साल की एक बेटी व तीन साल का एक बेटा है. रविवार को ही पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव जैसे ही उनके गांव पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो गईं. मौत की खबर सुनकर मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं चौका थाना की पुलिस ने युवक को चपेट में लेने वाले वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]