Chandil (Dilip Kumar) : हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच रेल हादसा के बाद सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस-प्रशासन भी एक्शन मोड पर हैं. मंगलवार को भोर करीब 3:43 बजे किलोमीटर संख्या 298/21 के पास हावड़ा से मुंबई (सीएसटीएम) जा रही 12810 मेल एक्सप्रेस ट्रेन की पांच बोगी राजखरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई. घटना में दो यात्रकयों के मरने की सूचना है, जबकि 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्ताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले दोनों यात्री बी4 बोगी में सफर कर रहे थे. इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की पांच बोगी राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच बेपटरी, 70 यात्री घायल
घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन के मोबाइल नंबर 6204800965 और 8789080490 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं सरायकेला-खरसावां जिला की पुलिस रेल हादसे के शिकार लोगों के राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को घटना की सूचना 4:02 बजे मिली. उन्होंने तत्काल खरसावां और सरायकेला थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. इसके 20 मिनट बाद पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य में सहयोग किया. जिले के सभी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए है और रेलवे के बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं.
Leave a Reply