Chandil (Dilip Kumar) : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान रविवार को चांडिल में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिता पारित, भूषण चंद्र मुर्मू, बनु सिंह सरदार समेत कई नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे. शनिवार की शाम चांडिल के साधन होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनिता पारित, भूषण चंद्र मुर्मू और बनु सिंह सरदार ने कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर सभी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. भाजपा हर इंसान को प्रभावित करने वाली पार्टी है. पार्टी का हर निर्णय जनहित में होता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट : जांबाज जुबली की लगातार दूसरी जीत
भाजपा सिद्धांतवादी पार्टी : अनिता
नीमडीह प्रखंड से जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिता पारित ने कहा कि भाजपा सिद्धांतवादी पार्टी है. हर सिद्धांतवादी नेता व कार्यकर्ता के लिए भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला के कार्यसमिति की बैठक के दौरान वे अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके पूर्व अनिता पारित आजसू पार्टी में महिला जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुकी हैं. पिछले पंचायत चुनाव के पूर्व उन्होंने आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दिया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मायुमं ने जुगसलाई बलदेव बस्ती में जरूरतमंदों के बीच बांटा कपड़ा
जन-जन की पार्टी बन चुकी भाजपा : भूषण
झारखंड विकास मोर्चा के जिला पदाधिकारी रहे भूषण मुर्मू पार्टी के विलय के दौरान भाजपा में शामिल नहीं हुए थे. बगैर किसी राजनीति दल में रहते हुए उन्होंने पिछला पंचायत चुनाव में ईचागढ़ भाग दो से जिला परिषद का चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे. इसके पूर्व उनकी पत्नी ईचागढ भाग दो से जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा अब जन-जन की पार्टी बन चुकी है. भाजपा की सदस्यता लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है. वे रविवार को कार्यसमिति की बैठक के दौरान अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मायुमं ने जुगसलाई बलदेव बस्ती में जरूरतमंदों के बीच बांटा कपड़ा
पार्टी में फिर से होंगे सक्रिय : बनुसिंह
भाजपा नेता रहे बनुसिंह सरदार फिर से पार्टी में सक्रिय होंगे. पार्टी से दूरी बनाकर उन्होंने चांडिल पश्चिम भाग से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. अब वे फिर से विधिवत रूप से पार्टी में शामिल होकर सक्रिय होंगे. उन्होंने कहा कि वे शुरू से भाजपा में रहे हैं. पार्टी से दूरी बनाने के बाद वे किसी भी राजनीति दल में नहीं गए थे. बताया जा रहा है कि इनके अलावा एक प्रमुख और कई मुखिया भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे.






