Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर मुहर्रम को लेकर शांति समिति के सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी. तिरुलडीह थाना परिसर में हुई बैठक में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद व तिरुलडीह थाना प्रभारी अलम चांद महतो ने लोगों से मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने और पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. वहीं उपस्थित लोगों ने मुहर्रम पर्व को पूर्व की तरह आपसी भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया. बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 17 जुलाई को है. तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा मिलन मैदान में चौड़ा के दो और पश्चिम बंगाल के हुरुमदा, सिरकाडीह, पाटाहेसल का ताजिया जुलूस शामिल होगा. बैठक में सीओ दीपक प्रसाद, प्रमुख गुरूपद मार्डी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मुहर्रम जुलूस अखाड़ा का मंच पवन चौक में नहीं बनाने देने का निर्णय
Leave a Reply