Chandil (Dilip Kumar) : पुरुलिया लोकगीत “बाबु केमन आछो सोना” एसआर डायमंड म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर दोपहर दो बजे “मानभूम गीतमाला सीरिज” के तहत रिलीज होगी. इस लोकगीत का फिल्मांकन निर्देशक कमलेश महतो के निर्देशन में चांडिल अनुमंडल एवं पुरुलिया जिला के विभिन्न मनोरम वादियों में किया गया है. गीत में मानभूमि बंगला फिल्मी दुनिया के कलाकार डांसर अशोक एवं झारखंड और पश्चिम बंगाल की अभिनेत्री साथी ने अभिनय किया है. कैमरामैन संजु कुमार ने वीडियो एलबम का फिल्मांकन और संपादन किया है.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा : सूखा राहत कार्य में लेटलतीफी से 1133 किसानों का ही हो पाया है निबंधन
लोकगीतों से मिलता है संस्कृति व जनजीवन का संपूर्ण चित्रण
लोकगीत के संबंध में निर्देशक कमलेश महतो कहते हैं कि इससे हमें अपनी मूल संस्कृति व जनजीवन का संपूर्ण चित्रण मिलता है. लोकगीतों में सामूहिक चेतना की पुकार है. इसमें मूल संस्कृति जिसे हम लोकसंस्कृति कहते हैं, विरासत के रूपमें रखी होती है. लोकगीत के द्वारा जनजीवन के सभी पक्षों का दर्शन होता है. जीवन की प्रत्येक अवस्था जन्म से लेकर जीवन के अंतिम चरण मृत्यु तक लोकगीत समयानुकूल भावनाओं को अभिव्यक्ति देता है.
इसे भी पढ़ें: बहुआयामी रचनाकार डॉ भारत यायावर की जयंती, रेणु पर कुल 25 पुस्तकें की प्रकाशित


