Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का महत्वपूर्ण क्षेत्र है चौका मोड़. चौका मोड़ जमशेदपुर, रांची, जिला मुख्यालय सरायकेला, प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा, ईचागढ़ जाने वाली सड़क का चौराहा है. ऐसे महत्वपूर्ण स्थान में भी महिला व पुरुष के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस समस्या को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री युधिष्ठिर महतो ने उपायुक्त के नाम एसडीओ को एक मांग पत्र सौंपा है. अनुमंडल कार्यालय में सौंपे गए मांग पत्र में चौका में शौचालय की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अन्य मांगे शामिल है.

इसे भी पढ़ें : सरायकेला : उत्कलमणि पाठागार की पहल पर 30 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन
छह माह से बकाया है 108 एंबुलेंस कर्मियों का वेतन
उपायुक्त के नाम सौंपे गए मांग पत्र में भाजयुमो ने कहा कि जीवन रक्षक 108 एंबुलेंस के कर्मियों का वेतन पिछले छह माह से बकाया है. ऐसे में एंबुलेंस कर्मी निष्ठा पूर्वक काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए कर्मियों के बकाया वेतन का अविलंब भुगतान कराया जाए. इसके साथ ही भाजयुमो ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली राशन का वितरण समय पर करवाने का आग्रह किया है. पत्र में अक्टूबर व नवंबर माह का राशन समय पर लाभुकों को दिलवाने की मांग की गई है.


