Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजपथ 33 पर सोमवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए. चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास भोर करीब साढ़े चार बजे अज्ञात वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया. इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार पर सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों में चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. महिला के माथे पर भी चोट लगी है, जहां से खून बह रहा था. वहीं दुर्घटना में एक व्यक्ति की कमर पर गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु : लॉरी ने खड़ी वैन को मारी टक्कर, सड़क पर बैठे सात लोगों की मौत
नवादा से जा रहे थे जमशेदपुर
एनएच 33 पर कार को जोरदार धक्का मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद कार सवार महिला कार के अंदर ही फंस गई थी. वहीं, बाकि सभी कार के बाहर गिरे हुए थे. पुलिस ने जेसीबी से कार के टूटे हिस्से को हटाकर महिला को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार बिहार के नवादा से मुन्ना कुमार दुबे, आलोक तिवारी, शीतल दुबे और कुंदन कुमार कार (बीआर 01एचसी 1583) से जमशेदपुर जा रहे थे. इसी दौरान दुबराजपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुंदन कुमार व महिला शीतल दुबे को अधिक चोट लगी है. चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया.