Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला खरसावां जिला स्तरीय सहाय योजना के तहत 14 से 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के आयोजित खेल प्रतियोगिता में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड, रांची द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई. चयनित खिलाड़ियों की टीम सरायकेला-खरसावां जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सहाय योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जाएंगे.

इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : सुधा डेयरी मोड़ पर ट्रेलर व बाइक में टक्कर, युवक की हुई मौत
बच्चों ने मनवाया खेल प्रतिभा का लोहा
फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के बालक वर्ग में चांडिल ने खरसावां को दो गोल से पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया. वहीं बाॅलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ईचागढ़ प्रखंड की टीम खिताब पर कब्जा जमा लिया. वहीं बालिका वर्ग में कुकडू प्रखंड की टीम उप विजेता रही. हॉकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चांडिल और बालिका वर्ग में कुकड़ू की टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए उप विजेता बनने का गौरव हासिल किया. बगैर किसी विशेष प्रशिक्षण के बच्चों के प्रदर्शन पर समूचा क्षेत्र गौरंवित है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए किसी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इसे भी पढ़ें :सीतामढ़ी: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान, सत्ता में आने पर खुलेगी इन लोगों की फाइल
एथलेटिक्स में भी छाए रहे बच्चे
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. लंबी कूद के बालक वर्ग में कुकड़ू प्रखंड के सुभाष महतो पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में कुकडू प्रखंड की बुधनी सिंह मुंडा दूसरे और ईचागढ़ प्रखंड की पूजा रानी महतो तीसरा स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर बालक वर्ग में कुकडू प्रखंड के बिरसा मुंडा ने दूसरा और हर मोहन महतो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर बालिका वर्ग में नीमडीह प्रखंड की सेनुका महतो ने पहला स्थान हासिल कर गौरव बढ़ाया. वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में कुकडू प्रखंड की मामोनी महतो ने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा दिखाई.

इसे भी पढ़ें :चाईबासा : झारखंड के कराटेकारों ने 20 पदकों पर जमाया कब्जा

