- कुकड़ू में गुरु बंधन शिष्य अभिनंदन समारोह का आयोजन
Chandil (Dilip Kumar) : कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में बुधवार को श्रीचरण महतो मेमोरियल उलगुलान फाउंडेशन, हेड़ेमुली के तत्वावधान में गुरुवंदन-शिष्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अधिवद्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. (प्रो) अनिल कुमार महतो, अति विशिष्ट अतिथि में डीडीसी प्रभात कुमार बारदियार, विशिष्ट अतिथि चांडिल की एसडीएम शुभ्रा रानी, सम्मानित अतिथि समाजसेवी कार्तिक महतो और विशेष आमंत्रित सदस्य जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद कार्यक्रम में वर्ष 2024 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में विद्यालय स्तर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बच्चों के माता-पिता को भी शॉल और साड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने प्लास्टिक के खतरों से लोगों को किया सचेत
ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का बढ़ता है हौसला
कार्यक्रम की अध्यक्षता जैक के सदस्य सह श्रीचरण महतो मेमोरियल उलगुलान फाउंडेशन, हेड़ेमुली के सचिव डॉ.अरुण कुमार महतो ने किया. कार्यक्रम में जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और बगीचे के फूल हैं. इन्हें संवारना हम सबों की जिम्मेवारी है. शिक्षा से ही समग्र समाज का विकास होता है. चांडिल की एसडीएम शुभ्रा रानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का हौसला बढ़ता है. बच्चे अपने लक्ष्य को तय करके शिक्षा ग्रहण करें और अपने स्कूल, माता-पिता और राज्य और देश का नाम रौशन करें. उन्होंने सभी अभिभावकों से बाल विवाह रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. उन्हें पढ़ा लिखाकर ही सही उम्र में विवाह करवाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा प्रबंधन के साथ वार्ता विफल, गुवा खदान में 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन स्लो डाउन का फैसला
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी प्रभात कुमार बारदीयार, समाजसेवी कार्तिक महतो समेत कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिक्टा के मुख्य संरक्षक अरुण कुमार सिंह, डॉ. गुरुचरण महतो, निरंजन महतो, प्राचार्य उपेन चन्द्र महतो, बरुन कुमार महतो, डॉ. छूटूलाल गोप, सुनील कुमार महतो, आशुतोष प्रधान, डॉ.बरुण कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply