Chandil (Dilip Kumar) : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने अपने ननिहाल चांडिल आएंगे. मुख्यमंत्री के मामा लखीचरण किस्कू के बेटे धरम किस्कू की शादी 22 मई को है. शादी की पार्टी 23 मई को होगी. मुख्यमंत्री का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होगा. इसको लेकर सोमवार को जिले के डीसी अरवा राजकमल, एसपी, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री के ननिहाल चांडिल प्रखंड के धादकीडीह पहुंचे. पदाधिकारियों ने गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के लिए भी मंथन किया.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगी सांसद- विधायकों पर दर्ज मामलों की अद्यतन रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के ममेरे भाई धरम किस्कू की बारात 22 मई को धादकीडीह से बामनगोड़ा के लिए निकलेगी. वहीं शादी के बाद 23 मई को पार्टी होगी. सोमवार को धादकीडीह दौरा के क्रम में पदाधिकारियों ने हैलीपैड स्थल और गांव के मार्गों का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों के साथ झामुमो के वरिष्ठ नेता गुरुचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू, सुकराम हेम्ब्रम, दिलीप किस्कू, लखीचरण किस्कू समेत परिवार के लोग व कई नेता शामिल थे.
Leave a Reply