Chandil : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में एयरटेल 5जी का पाइप बिछा रहे ठेकेदार द्वारा कंपनी के इंजीनियर पर जानलेवा हमला करने का ममला सामनेआया है. इस संबंध में इंजीनियर ने तिरुलडीह थाने में घटना की लिखित सूचना दी है. इसकी जानकारी देते हुए इंजीनियर राकेश यादव ने कहा है कि कुकड़ू में एयरटेल 5जी का पाइप बिछाने का काम चल रहा है. काम को अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. काम सही रूप से नियमानुसार हो और इसे निर्धारित समय तक पूरा किया जाए, इसके लिए सभी ठेकेदारों को दिशा-निर्देश दिया गया था. बताया गया कि काम को तेज गति से पूरा करने की बात पर एक ठेकेदार ने इंजीनियर पर हमला कर दिया.
देर रात किया हमला
इस संबंध में इंजीनियर राकेश यादव ने बताया कि वे काम के सिलसिले में कुकड़ू में ही किराए के मकान में रहते हैं. मंगलवार की देर रात ठेकेदार सुरेंद्र यादव अपने भाई रवींद्र यादव और राजेश कुमार प्रजापति के साथ एक स्कॉर्पियो से पहुंचे और मकान के बाहर आंगन में सोये अवस्था में उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच उन्होंने अपने मकान मालिक को आवाज दी. मकान मालिक और आसपास के लोगों के घर से निकलने के बाद सभी वहां से भागने की कोशिश करने लगे. आसपास के लोगों ने सभी को पकड़ लिया और बुधवार की सुबह सभी को थाने लेकर गए. इंजीनियर राकेश यादव ने सुरेंद्र यादव, रवींद्र यादव और राजेश कुमार प्रजापति के खिलाफ तिरुलडीह थाने में जानलेवा हमला करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
मामले की हो रही जांच
घटना के संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो ने बताया कि राकेश यादव द्वारा सुरेंद्र यादव, रवींद्र यादव और राजेश कुमार प्रजापति के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लिखित शिकायत में इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार समेत नामित लोगों ने उसके घर में घुस कर लाठी, डंडे से उनपर जानलेवा हमला किया. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने के बाद उनकी जान बची है. काम को गति देने के लिए कंपनी की ओर से दबाव दिया जा रहा है. इस संबंध में सभी ठेकेदारों से काम तेज करने के लिए बोला गया तो एक ठेकेदार ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें-रांची: हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द, परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुरू
Leave a Reply