Chandil (Dilip Kumar) : नेहरू युवा केंद्र सरायकेला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चांडिल पॉलीटेक्निक कॉलेज में शनिवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का थीम वसुधैव कुटुंबकम वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर था, जिसमें जिले भर के युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस अमृतकाल में शक्ति युवाओं के हाथ में है और इसे हमें सही दिशा निर्देश में ले जाना है. इसके लिए खुद को सशक्त, जागरूक और शिक्षित बनाना होगा. युवाओं को कानून, सरकार की नीतियों, कौशल विकास, स्वास्थ्य, कर्तव्यों का पालन करते हुए और जीवन कौशल के प्रति जागरूक होकर स्वरोजगार की ओर बढ़ना होगा.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 27 को, बनेगी रणनीति
युवाओं को दी गई जी 20 व वाई 20 की जानकारी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने युवाओं से पढ़ाई के साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे हर फील्ड में युवा कारगर साबित हो सकते हैं. कार्यक्रम को रवि रंजन सिंह, सनातन सिंह, ममता शीला मिंज समेत कई लोगों ने संबोधित किया. इस दौरान जी 20 और वाई 20 के बारे मेंं जानकारी दी गई. इसके साथ ही युवाओं को खेल के प्रति मोटिवेट करने के लिए युवा क्लबों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.