chindil : चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड पुनर्वास स्थल के रहने वाले युवा दिवाकर महतो साइकिल से चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी कर बुधवार को घर लौट आए हैं. 101 दिनों के इस सफर में दिवाकर ने देश के 11 राज्यों में 11 हजार किलोमीटर का सफर तय किया. वापसी के दौरान जयदा स्थित ऐतिहासिक बूढ़ाबाबा शिव मंदिर में स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने बाद लोगों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया और जुलूस के रूप में क्षेत्र भ्रमण के बाद उनके आवास तक पहुंचाया. जयदा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ लोगों ने उसे चांडिल बाजार, डैम रोड होते हुए मुखिया होटल, चौका, चावलीबासा का भ्रमण कराते हुए उनके आवास तक पहुंचाया.
यादगार सफर, लोगों का मिला सहयोग
अपने सफर के बारे में बताते हुए दिवाकर महतो ने कहा कि उन्होंने 28 फरवरी को जयदा मंदिर से धार्मिक सफर प्रारंभ किया था. 101 दिनों के इस सफर में उन्होंने देश के 11 राज्यों का भ्रमण किया. इन राज्यों में उन्होंने साइकिल से 11 हजार से अधिक की दूरी तय की. इस दौरान चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन किया. अपने सफर में सबसे पहले ओडिशा के पुरी महाप्रभु जगन्नाथ धाम पहुंचे. जगन्नाथ पुरी में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार का भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि सफर के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिला. लोगों ने मिलने के दौरान अपार स्नेह दिखाया और मदद की. दिवाकर ने बताया कि उनका यह धार्मिक सफर यादगार रहा.
Leave a Reply