Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना क्षेत्र के दिनाई के सामने सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में कार पर सवार महिला घायल हो गई. जानकारी के अनुसार रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही वैगनआर कार दिनाई के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार के आगे का टायर ब्लास्ट हो गया था. इससे कार फोरलेन सड़क की दूसरी ओर पार होकर पलट गई. गनीमत है कि उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं जा रहा था. कार के पलटने से कार पर सवार एक महिला घायल हो गई, जबकि अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कांर के अंदर से सभी को बाहर निकाला और इसकी सूचना चौका थाना की पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें : Chandil : सुवर्णरेखा परियोजना अंचल व प्रमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बताया गया कि कार सवार जमशेदपुर के बारीडीह टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले हैं. किसी काम से वे सोमवार की सुबह वैगनआर कार (यूपी 65एएच 8719) से रांची गए थे. रांची से लौटने के दौरान दिनाई के पास दुर्घटना हुई. कार पर एक बच्चा, दो महिला और एक पुरुष सवार थे. दुर्घटना में कार पर सवार सृष्टी झा नामक महिला के हाथ में चोट लगी है. बाद में स्थानीय लोगों ने कार को सीधा कर सड़क के किनारे रख दिया.
Leave a Reply