Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस साल शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है. शनिवार को महालया के साथ ही दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो गयी है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. पूजा आयोजन समिति भी अपने-अपने पूजा पंडाल और धार्मिक अनुष्ठानों को सबसे बेहतर बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के प्रथमा से विजया दशमी तक दुर्गोत्सव की धूम रहती है. अधिकांश स्थानों में षष्ठी से दशमी तक दुर्गोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है. कारीगारों की ओर से पंडालों को आकर्षक रूप देने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. वहीं मूर्तियों को मूर्त रूप देने के लिए मूर्तिकार दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. मूर्ति में विशेष आभा के साथ चमक बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल से लाई गई विशेष प्रकार की दूध मिट्टी का उपयोग किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : एसीसी ने दो वर्ष पहले नियुक्ति पत्र तो बांट दिया, लेकिन नौकरी नहीं दी : ग्रामीण
अनुमंडल क्षेत्र में होती है 33 लाइसेंसी और 64 गैर लाइसेंसी पूजा
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में देवी दुर्गा की पूजा अनुष्ठान 97 स्थानों में की जाती है. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार चांडिल अनुमंडल में 33 स्थानों में लाइसेंसी और 64 स्थानों में गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी है, जो दुर्गोत्सव का आयोजन करती हैं. वहीं, अनुमंडल के पांच थाना क्षेत्रों में पूजा के दौरान विजयादशमी के दिन कुल नौ स्थानों में रावण दहन का आयोजन किया जाता है. जानकारी के अनुसार चांडिल थाना क्षेत्र में चार लाइसेंसी और नौ गैर लाइसेंसी पूजा समिति दुर्गोत्सव का आयोजन करती हैं, लेकिन चांडिल थाना क्षेत्र में रावण दहन नहीं किया जाता है. चौका थाना क्षेत्र में चार लाइसेंसी व पांच गैर लाइसेंसी पूजा होती है. यहां एक स्थान पर रावण दहन का आयोजन किया जाता है. कपाली ओपी क्षेत्र में एक स्थान पर लाइसेंसी और पांच स्थानों में गैर लाइसेंसी समिति की ओर से पूजा का आयोजन किया जाता है. ओपी क्षेत्र में एक स्थान पर रावण दहन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बुढ़ा पहाड़ के जंगलों से नौ सिलिंडर बम बरामद
ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 37 स्थानों में की जाती है दुर्गा पूजा
नीमडीह थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 14 स्थानाें में लाइसेंसी और पांच स्थानों में गैर लाइसेंसी पूजा की जाती है. यहां दो स्थानों पर रावण दहन किया जाता है. इसी प्रकार ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 37 स्थानों में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है. इनमें आठ स्थानों में लाइसेंसी व 27 स्थानों में गैर लाइसेंसी पूजा समिति है. ईचागढ़ में भी दो स्थानों में रावण दहन का कार्यक्रम होता है. अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कुल 13 स्थानों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. तिरुलडीह में दो लाइसेंसी व 11 गैर लाइसेंसी पूजा समिति है. यहां तीन स्थानों में रावण दहन किया जाता है. बताया जा रहा है कि इनके अलावा भी कई स्थानों में देवी दुर्गा की पूजा प्रतिमा स्थापित कर किया जाता है और रावण दहन का भी आयोजन किया जाता है.
Leave a Reply