Chandil: नीमडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चापाकल खराब होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र आ रहे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपना व परिजन का इलाज कराने आ रहे ग्रामीणों को मजबूरन होटल व अन्य जगह से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. इस संबंध में नीमडीह के भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष चीनिवास महतो ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चार चापाकल हैं और चारों खराब पड़ा हुआ है. इससे स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को पेयजल को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
भाजपा सरकार में कोई परेशानी नहीं थी: चीनिवास महतो
वर्तमान सरकार को घेरते हुए चीनिवास महतो ने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार में पेयजल को लेकर कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार हर मोर्चे में विफल है. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चापाकल खराब पड़ा हुआ है और इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. जनता आने वाले दिनों में इसका जवाब जरूर देगी.
इसे भी पढ़ें: चांडिल: कुकड़ू के चौड़ा गांव के लोगों को धरना के बाद मिला राशन, अब दूसरे डीलर से जोड़ने की मांग
[wpse_comments_template]