Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में बुधवार को युवाओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण की. कपाली क्षेत्र के दर्जनभर युवा आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ””बायोडाटा संग्रह अभियान”” की जानकारी लेने चिलगु पहुंचे थे. इस दौरान युवाओं ने अपना-अपना बायोडाटा कार्यालय में जमा किया. वहीं, आजसू पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने में राहुल सिंह, विकास कुमार, सचिन ठाकुर, राजा दास, बिट्टू सिंह, अजय दास, उत्तम सिंह, रोहित सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी का अंगवस्त्र देकर युवाओं का स्वागत किया. मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है. सरकार के कार्यालय समाप्त होने वाले हैं लेकिन युवाओं को अधिकार नहीं मिला, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के वर्तमान और भविष्य दोनों को बर्बाद करने का प्रयास किया है. आखिर युवाओं से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए गए.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत, क्लिनिक पर परिजनों का हंगामा
Leave a Reply