Chandil (Dilip Kumar) : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों का झुंड पश्चिम बंगाल की ओर चले गए हैं. वन विभाग के हाथी भगाओ दस्ता ने रविवार की रात को जंगली हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचा दिया है. वन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रात को ही पांडरा के रास्ते हाथियों के झुंड को पश्विम बंगाल की ओर जंगल में पहुंचा दिया गया है. वहीं वन विभाग की ओर से जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए पटाखा और टॉर्च का भी वितरण किया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बेरासी सिरुम के मुखिया मंजीत सिंह मुंडा, लेटेमदा के मुखिया इंद्रजीत सिंह और दारूदा के राधाकृष्ण महतो को टार्च और पटाखा सौंपा. इस दौरान अधिकारियों ने हाथियों से सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : “आस” संगठन ने मौलिक अधिकारों के प्रति लोगों को किया जागरूक
झुंड में थे 16 हाथी
तीन दिनों तक क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों के झुंड में कुल 16 हाथी थे. हाथियों का झुंड कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के लेटेमदा, छोटालापांग, बड़ालापांग, जागरो, माझीडीह समेत आसपास के गांवों में तीन दिनों तक खेतों में लगे फसल को बर्बाद करते रहे. खेतों में लगी धान की फसल, मकई और सब्जी को अपना आहार बना रहे थे. वहीं फसलों को रौंदकर भी बर्बाद कर रहे हैं. गांव के निकट तक जंगली हाथियों के पहुंचने से लोगों में भय का माहौल था. हाथियों के डर से लोग शाम ढलने के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. वनकर्मियों ने ग्रामीणों से हाथियों के झुंड के आने की सूचना तत्काल वन विभाग को देने, हाथियों के झुंड के करीब नहीं जाने, बगैर सुरक्षा के हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश नहीं करने, जंगली हाथियों के झुंड को चारों ओर से नहीं घेरने की अपील की.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : आयुष स्पोर्टिंग ने केएएम भागाबान्ध को हराया, खिताब पर किया कब्जा