Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर वाहन चालकों से विभिन्न हथकंडा अपना कर अवैध रूप से रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आता रहता है. कभी फाइनेंस कंपनी का आदमी बताकर, तो कभी डीटीओ-आरटीओ विभाग का कर्मी बताकर तो कभी रेडियम लगाने के एवज में वाहन चालकों से रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आता रहता है. ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है. मामला चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग का है. गुरुवार को दिरलौंग में एनएच 33 पर असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. दिरलौंग के पास 8-10 की संख्या में लोग सड़क पर खड़े होकर ट्रक चालकों से रेडियम लगाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. इतना ही नहीं, ये लोग भारत सरकार द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के निर्देशानुसार छपवाया रसीद भी काटकर दे रहे थे. लेकिन रसीद किसके द्वारा काटा जा रहा है, मंत्रालय की ओर से किस संस्था को आदेश जारी किया गया, इसका उल्लेख नहीं किया गया है. रसीद पर 400 रुपये पहले से प्रिंट किया हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एसटीपीआई की बाउंड्री वॉल तोड़ कर रहे अतिक्रमण
चालकों ने किया विरोध
ओडिशा के क्योंझर से लौह अयस्क लेकर जा रहे एक ट्रक के चालक पीसी मिश्रा ने रसीद काटकर रुपये वसूले जाने का विरोध किया. ट्रक चालक ने बताया कि वे एनएच 33 होकर जा रहे थे. इसी दरम्यान चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के पास 8-10 लोग सड़क पर खड़े होकर वाहन को रोकने लगे. उनमें दो लोग नकली रसीद लेकर वाहन में बैठे थे. सड़क पर खड़े लोग ट्रक चालकों को रोक कर चेक कर रहे थे. जिनके ट्रक के आगे-पीछे रेडियम-रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं, उनसे चालान के रूप में 400 रुपये वसूल रहे थे. ट्रक चालकों को रसीद काटकर दिया जा रहा था. उसने बताया कि रुपये लेने के बाद ट्रक में रेडियम लगाया ओर ना ही फास्ट एड किट दिया. इस हरकत के बाद ट्रक चालकों ने रसीद को गौर से देखा तो रसीद के फर्जी होने की शंका हुई. इसके बाद ट्रक चालकों ने अवैध वसूली को लेकर विरोध जताया. चालकों ने प्रशासन से मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसे अवैध वसूली का धंधा बंद कराएं अन्यथा वे एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर सेमिनार
लेना है 50 से 300 रुपये
इस संबंध में चौका थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर वाहनों में रेडियम और रिफ्लेक्टर लगाने के साथ फस्ट एड किट दिया जाना है. इसके एवज में 50 से 300 रुपये तक लेना है. जिन वाहनों में फस्ट एड किट नहीं है उसे ही किट देना है. निर्धारित रुपये से अधिक राशि वसूलना गलत है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जरूरी है. लोगों को इसके लिए जागरूक करने की भी जरूरत है, लेकिन इसकी आड़ में गलत करने नहीं दिया जाएगा.
Leave a Reply