Chandil (Dilip Kumar) : झालसा रांची और जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार मंगलवार को चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चांडिल की ओर से ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत लुसाडीह गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को बताया कि मध्यस्था पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विवादों के निपटारे की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : केएनजे हाई स्कूल परिसर में दिन में भी जलती है हाई मास्ट लाइट
उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, छुआछूत से संबंधित विवाद, जमीन से संबंधित विवाद जैसे पुराना से पुराना सुलहनीय विवादों का निपटारा निशुल्क किया जा रहा है. अभियान में यह बताया गया कि मध्यस्था न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ में रिश्तो भी टूटने से बचाते है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 2 जुलाई से
जहां आम मुकदमे के निपटारे में समय लगता है वहीं मध्यस्था में कम समय मे निपटारा हो जाता है. इस संबंध में पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम में रुपलाल माझी, गोपाल माझी, लंबोधर माझी, भोलानाथ माझी, घासीराम माझी, बिरो माझी, शीतला माझी, समला माझी, चांदमनी माझी, छोटे माझी समेत बड़ी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे.
Leave a Reply