Chandil (Dilip Kumar) : तिरूलडीह गोलीकांड में शहीद हुए अजित महतो व धनंजय महतो को शहादत दिवस के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट किया. मोर्चा ने शहादत दिवस के मौके पर कुकड़ू प्रखंड के सिरूम शहीद चौक पर स्थापित वीर अजित व धनंजय महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस समारोह का शुभारंभ किया. मोर्चा के सदस्यों ने शहीदों की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने कहा कि भ्रष्टाचार, सामाजिक न्याय आदि के समर्थन में आंदोलन के दौरान शहीद हुए अजित महतो व धनंजय महतो के आश्रितों को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से मांग रखा जाएगा. अगर सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : स्वदेशी अपनाने के लिए भाजयुमो घर-घर बांट रहा दीपावली सामग्री
आश्रितों को सरकारी सहायता दिलाने का होगा प्रयास : मधुश्री
सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि हजारों बलिदान के बदले झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ है. उन्हाने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अलग झारखंड राज्य आंदोलनकारी जयपाल सिंह मुंडा, बिनोद बिहारी महतो, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शहीद निर्मल महतो, सूर्य सिंह बेसरा, शहीद सुनील महतो, नकुल बेसरा आदि के सपनों का झारखंड बनाने के दिशा में अग्रसर है. जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि शहीद अजित महतो व शहीद धनंजय महतो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पवित्र धरती के सपूत थे. उनके आश्रितों को सरकारी सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : झामुमो जिला कमेटी का विस्तार, राम हांसदा बने जिला उपाध्यक्ष
जुलूस के रूप में पहुंचे तिरूलडीह
कुकड़ू प्रखंड के सिरूम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोर्चा का काफिला जुलूस के रूप में शहीद स्थल तिरूलडीह पहुंचा. सैकड़ों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों पर सवार लोग शहीद अजित-धनंजय महतो अमर रहे का नारा लगा रहे थे. जुलूस कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय, कुकड़ू बाजार होता हुआ शहीद स्थल तिरूलडीह तक पहुंचा जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां श्रद्धांजलि देने वालों में सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, मोर्चा के अध्यक्ष झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो, सचिव राम प्रसाद महतो समेत हेमंत सिंह सरदार, गंगाधर महतो, भगीरथ महतो, टीपू महतो, बिकल कुम्हार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : पुलिस केंद्र में मनाया गया संस्मरण दिवस, शहीद के परिजन सम्मानित
40 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज
शहीद अजित-धनंजय महतो के शहादत दिवस पर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा सिरूम की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. पूर्णिमा नेत्रालय तामुलिया के सहयोग से आयोजित शिविर में 40 लोगों का नि:शुल्क इलाज हुआ और दवाई दी गई. इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा.
Leave a Reply