Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के खूंटी हाट परिसर में बाजार शेड, लंबा चबूतरा का निर्माण किया जाएगा. 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत आबद्ध-अनाबद्ध मद से बनने वाले योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी ने संयुक्त रूप से योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट का अनावरण कर किया. योजना की लागत सात लाख रुपये है और योजना के निर्माण कार्य को मई माह तक पूरा करना है. चबूतरा का निर्माण सुपर सारना कंस्ट्रशन द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : टाटा स्टील ने 184वां संस्थापक दिवस मनाया
लोगों को सुव्यवस्थित सुविधा दिलाने का प्रयास
चबूतरा निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि लोगों को सुव्यवस्थित सुविधा मिले इसका प्रयास किया जा रहा है. वहीं जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी ने कहा कि जनता ने जिस आशा और अपेक्षा के साथ उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार भी मौजूद थे. शिलान्यास के मौके पर खूंटी पंचायत के मुखिया सुकराम बेसरा, तेजस्विनी क्लब की संकुल समन्वयक काजल बेसरा, समाजसेवी कर्मु मार्डी, डोमन बास्के, प्रकाश मार्डी, आजाद शेखर माझी, बिदुभूषण महतो, सुरेंद्र नाथ महतो, संवेदक गुरुपद सोरेन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply