Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना अंतर्गत हुमीद में गिरधारी होटल के पास फिल्मी स्टाइल से एक कार हवा में उछलते हुए सड़क पर पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार कार में विधायक बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि आफताब अहमद सिद्दीकी सवार थे. दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने उन्हें कार से निकाल कर तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राम मंदिर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाना प्राथमिकता : भास्कर राव
जानकारी के अनुसार कार जमशेदपुर की ओर से रांची की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर दो मवेशी आ गए मवेशी को बचाने के क्रम में कर एक मवेशी को धक्का मारते हुए हवा में उछल गई. इसके बाद सड़क पर चार-पांच पलटी मारते हुए पलट गई. कार में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगा हुआ है. दुर्घटना में एक मवेशी की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, लालू के बयान का बिहार का सियासी पारा बढ़ा
एयरबैग खुला तो बच गई जान
दुर्घटना के बाद कार का एयर बैग खुल गया, जिससे कार सवार की जान बच गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां को सीधा कर सड़क से हटाने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि विधायक बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रांची जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क पर मवेशी आने के कारण दुर्घटना घटी.
इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर तत्काल सुनवाई पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
चांडिल : तेज नारायण हॉकी फील्ड व छात्रावास का उद्घाटन
Chandil (Dilip Kumar) : नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड और लड़को के लिए निर्मित छात्रावास का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. नौरंगराय सूर्यादेवी ट्रस्ट से आए बिनोद खैतान ने ट्रस्ट के अन्य सदस्य की उपस्थिति फिल्ड और छात्रावास का उद्घाटन किया गया. तेज नारायण हॉकी फील्ड का उद्घाटन संजय खैतान और साधना खैतान के द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
वहीं, लड़कों के छात्रावास का उदघटन पदम खैतान के द्वारा किया गया. इसके पूर्व कार्यकर्म का शुभारंभ सभी अतिथि के द्वारा दीप जला कर किया गया. सभी अतिथियों का परिचय विद्यालय के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी के द्वारा किया गया. इसके बाद सभी अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
ट्रस्टियों ने चांडिल डैम में लिया नौका विहार का आनंद
फिल्ड और छात्रावास के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं प्रदर्शनी हॉकी मैच का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद ट्रस्ट के सदस्य चांडिल डैम पहुंचकर प्रकृति के सानिध्य का आनंद उठाया. चांडिल डैम में सभी ने नौका विहार भी किया. चांडिल पहुंचने वालों में ट्रस्ट से चंद्रकला खैतान, निकेत खैतान, दीप्ति खैतान, अनुताम खैतान, सुरेंद्र खैतान, उमा खैतान, श्रीमंगला खैतान, संदीप खैतान, मंजरी गुप्ता, समाना डालमिया, अनुपमा डालमिया, अरविंद खैतान, अर्चना खैतान, दीपक खेमका, शोभा खेमका उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी आचार्य और दीदीजी की भूमिका सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें : चंपाई कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस विधायकों में नाराजगी की खबर, शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल!
चांडिल : नवकुंज हरिनाम संकीर्तन शुरू, विधायक ने किया उद्घाटन
Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव की उपस्थिति में ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो ने शुक्रवार को पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण में फीता काटकर नवकुंज संकीर्तन का विधिवत उद्घाटन किया. सोनार नवकुंज हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमेटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा किया गया है. नौ दिवसीय श्रीश्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के प्रथम दिन अतिथियों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना किया. नवकुंज हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में पहुंचे सभी अतिथियों को कमेटी की ओर से प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व गुरुवार को महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाला गया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राम मंदिर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाना प्राथमिकता : भास्कर राव
1001 महिलाओं ने करकरी नदी से कलश में जल लेकर महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर उसे स्थापित किया था. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, प्रमुख गुरुपद मार्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी दीपक कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंकी देवी, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, डॉ भूषण मुर्मू, संजय मंडल, मनोरंजन महतो, निताई उरांव, खगेंद्र महतो, शंभू नाथ महतो, शिक्षक कालिदास आदित्यदेव, घनेश्याम महतो, गंगा सागर पाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply