Chandil (Dilip Kumar) : कुर्सी पर बैठे माता-पिता और सामने उनकी आरती उतारती बेटियां. पांव पखारते बेटे. पूजन-वंदन के बाद बच्चों को आशीर्वाद देते माता-पिता. ममतामयी वातावरण में मातृ-पितृ पूजन दिवस का उत्साह देखते ही बन रहा था. मैदान में कतारबद्ध बैठे माता-पिता की लगभग तीन सौ जोड़ी और उनकी पूजा करते बच्चे. मौका था नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशू मंदिर चांडिल में मातृ-पितृ पूजन दिवस का. मंगलवार को विद्यालय परिसर में मातृ-पितृ पूजन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग तीन सौ भैया-बहनों के अभिभावक शामिल हुए. पूरे कार्यक्रम में सभी भैया-बहनों और उनके माता-पिता का उत्साह चरम पर देखा गया.
इसे भी पढ़ें : बिहार : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूर्णिया पहुंची, रैली को संबोधित करेंगे राहुल, खड़गे भी होंगे शामिल!
भावी योजनाओं की दी जानकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार, उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी, योग वेदांत सेवा समिति के एके बेहरा और रामयश तिवारी के द्वारा दीप जलाकर और भारत माता पूजन कर किया गया. मौके पर उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी ने प्रेरक प्रसंग के माधयम से बच्चों के जीवन में माता-पिता के महत्व को बताया. कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावकों को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया और उन्हें भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन मे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ की भूमिका सराहनीय रही. वहीं विद्यालय के भैया-बहनों ने भी कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : केरल : भाजपा नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 लोगों को मौत की सजा
चांडिल : चिलगु में सनातन धर्म सम्मेलन के लिए निकली कलश यात्रा
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के चिलगु में सात दिवसीय सनातन धर्म सम्मेलन के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पीले वस्त्र में महिला और युवतियों ने सुवर्णरेखा नदी से कलश में जल लेकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु पहुंची. गांव का भ्रमण करने के बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया. कलश यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन किया जा रहा था. इस दौरान कीर्तन मंडली के सदस्य राधा-कृष्ण नाम का भजन कर रहे थे. बुधवार से शुरू होने वाले सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के पूर्व मंगलवार को हनुमान चालीसा और महाआरती किया जाएगा. वहीं शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा-अर्चना की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : केरल : भाजपा नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 लोगों को मौत की सजा
बुधवार से शुरू होगी कथा
अनुष्ठान का आयोजन श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से किया जा रहा है. कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी से सात फरवरी तक सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन दिया जाएगा. अनुष्ठान में पश्चिम बंगाल के नदिया श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः छह से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा. वहीं, शाम चार से रात्रि आठ बजे तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी. सात दिवसीय सनातन धर्म सम्मेलन के अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा और श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गोमिया : जेबीवीएनएल के जूनियर लाइन मेन का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला
Leave a Reply