Chandil (Dilip Kumar) : रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के समर्थन में रविवार को झामुमो और कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और जन संपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. चांडिल प्रखंड अंतर्गत भादुडीह व रूदिया पंचायत क्षेत्र में झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर सभी गांवों में महागठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया गया. लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को होने वाले मतदान में कांग्रेस महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा शक्ति ने पेड़ों पर पक्षियों के लिए लगाया पानी का प्याला
झामुमो ने भी झोंकी ताकत
रांची लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के निर्देश पर प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच समर्थन मांग रहे हैं. वैसे महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनियश्चित करने के लिए चांडिल प्रखंड के सभी पंचायतों में विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार का काम किया जा रहा है. भादुड़ीह व रूदिया पंचायत सहित अन्य पंचायतों में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. मोटरसाइकिल रैली में मुख्य रूप से दिलिप किस्कू, सुदामा हेम्ब्रम, राजू किस्कू, बैद्यनाथ टुडू, सोमाय टुडू, संजय हांसदा, सुमित टुडू, श्यामल टुडू समेत अन्य मतदाता व झामुमो सर्मथक महिला व पुरूष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : वाहन नहीं मिलने से नाराज मतदान कर्मियों ने डुमरी में जाम कर दी सड़क
बहरागोड़ा : गाजन पर्व में शिव भक्तों ने दिखाई शिव के प्रति आस्था
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पांचबढ़िया गॉव के प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय गाजन पर्व रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर दोपहर को भक्ताओं ने गांव के बड़ा तलाब में स्नान करके पुजारी मोंटू महापात्रा से पूजा करवाया. इसके पश्चात तालाब से मंदिर प्रांगण तक बैंडबाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई . कई भक्ताओं ने जीभ में कील घोंप कर ,कमर में रड़ घुसाकर उसमे आग जलाकर और नंगे पांव अंगारों में चलकर शिव के प्रति आस्था दिखाई.
इसे भी पढ़ें : रांची डीसी ने आठ अपराधियों को किया जिला बदर और तीन लगाएंगे हर दिन थाना में हाजिरी
कमिटी के मुताबिक उक्त गांव की शिवमंदिर सैकड़ों साल पुराना है. उधर इस मौके पर मंदिर प्रांगण में बैठे मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पड़ी . उत्सव को सफल बनाने के लिए शंभू नारायण प्रधान ,गोपाल चंद्र प्रधान, शंकर प्रधान, सच्चिदानंद प्रधान, कार्तिक तराई, दीपू कुमार, विपद भंजन प्रधान, तरुण प्रधान समेत कई सारे लोग जूटे हुए थे.
Leave a Reply