Chandil (Dilip Kumar) : सिंहभूम कॉलेज चांडिल के कॉमन हॉल में मंगलवार को धूमधाम से एनसीसी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 37 झारखंड बटालियन के सूबेदार विजय कुमार सिंह और हवलदार प्रदीप सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में भारतीय सेना में चयनित अंडर ऑफिसर तपन सिंह सरदार, कैडेट प्रदीप गोस्वामी, कैडेट केसरी मोहन सिंह, कैडेट पहलाद, कैडेट जयंत कुमार महतो को प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय कुमार एवं पीआई स्टाफ ने सम्मानित किया. कॉलेज के एनसीसी कैडेट एवं सीनियर अंडर ऑफिसर रौनक शाहदेव को सीनियर डिवीजन कैटेगरी में इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुना गया. जबकि सीनियर विंग कैटेगरी में कैडेट सावित्री बेसरा को बेस्ट कैडेट चुना गया. दोनों कैडेटों का इस वर्ष शानदार प्रदर्शन रहा है. इनके अनुशासन एवं उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : भाजयुमो ने विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम एसडीओ को सौंपा मांग पत्र
कैडेटों का सेना में चयन होना हमारे लिए गर्व का विषय
कॉलेज के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. कॉलेज की एनसीसी ऑफिसर सीटीओ रिया शालिनी ने कहा कि कैडेटों का भारतीय सेना में चयन होना हमारे लिए गर्व का विषय है. 37 झारखंड बटालियन एनसीसी से आए सूबेदार विजय कुमार सिंह और हवलदार प्रदीप सिंह ने कैडेटों का हौसला बढ़ाया. कैडेट निशा गोराई एवं नंदन प्रमाणिक ने एनसीसी और एनसीसी दिवस विषय पर वक्तव्य दिया. कैडेटों ने कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मंच संचालन कैडेट जलेश्वर मार्डी और अंडर ऑफिसर प्रियंका महतो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रिया शालिनी ने किया. एनसीसी समारोह में प्रोफेसर एके गोराई, डॉ सुनील मुर्मू, डॉ ज्योतिष कुमार सिंह, डॉ सुधीर कुमार सिंह, प्रो रतन जॉन बारला, प्रो अंबिका रजक, डॉ नेपाल चंद्र महतो, डॉ प्रभाष गोराई आदि उपस्थित थे.




