Chandil (Dilip Kumar) : भाजपा के मिलन समारोह में झामुमो के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे पप्पु वर्मा, झामुमो नेता अशोक महतो और समाजसेवी राकेश वर्मा अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सभी को अतिथियों ने पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पप्पु वर्मा ने कहा कि 26 वर्षों तक झामुमो में रहने के दौरान वे तीन बार ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी रहे और लगातार तीन बार केंद्रीय समिति के सदस्य रहे. वर्तमान में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के समर्पित नेता व कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर संगठन चलाया जा रहा है. संगठन में भाई-भतीजावाद हावी हो गया है. ऐसे में संगठन के समर्पित नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर दूसरी राह अपना रहे हैं.
इसे भी पढें : मां चंद्रघंटा की पूजा करने से सभी कष्ट होंगे दूर, लाल रंग माता का प्रिय
उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है. वर्तमान परिस्थिति में भाजपा ही राज्य और राज्य के निवासियों का विकास कर सकती है. समाजसेवी राकेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है. देश विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है. मिलन समारोह की अध्यक्षता खुदी सिंह सरदार और संचालन केके गुप्ता ने की. इस अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, महेश कुंडू, सारथी महतो, सरदीप लायक, मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार पोद्दार समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Leave a Reply