Advertisement

चांडिल : नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी पारा शिक्षक गिरफ्तार, गया जेल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के एक नव प्राथमिक विद्यालय में नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी पारा शिक्षक भूतनाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पारा शिक्षक की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात चौका थाना क्षेत्र के उरमाल के पास से की गई है. शनिवार की सुबह गिरफ्तार पारा शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/status-of-three-insurance-schemes-naam-is-big-and-darshan-is-small/">तीन

इंश्योरेंस स्कीमों का हाल – नाम बड़े और दर्शन छोटे
आरोपी पारा शिक्षक के खिलाफ चौका थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक नव प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं ने अपने परिजनों को पारा शिक्षक के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने की बात बताई थी, जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने चौका थाना में लिखित सूचना देते हुए आरोपी पारा शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. इसे भी पढ़ें : गिरिनाथ">https://lagatar.in/after-girinath-its-sunil-soren-ghooran-shashibhushan-badkunwar/">गिरिनाथ

के बाद सुनील सोरेन, घूरन, शशिभूषण, बड़कुंवर की बारी !

विभिन्न स्तरों से हुई थी जांच

दोनों छात्रा के अभिभावक द्वारा चौका थाना में लिखित शिकायत मिलने के बाद चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की थी. शिक्षा विभाग की ओर से भी मामले की जांच की गई थी. जानकारी के अनुसार थाना को लिखित सूचना देने के पूर्व इस मामले को लेकर ग्रामीणों की बैठक भी हुई थी. बैठक में ही मामले को पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया गया था. इसे भी पढ़ें : गिरिनाथ">https://lagatar.in/after-girinath-its-sunil-soren-ghooran-shashibhushan-badkunwar/">गिरिनाथ

के बाद सुनील सोरेन, घूरन, शशिभूषण, बड़कुंवर की बारी !
वहीं छेड़खानी का मामला उजागर होने के बाद से ही आरोपी पारा शिक्षक फरार हो गया था. थाना में मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित नाबालिग छात्राओं का मेडिकल जांच कराकर बयान भी दर्ज किया गया था. इस संगीन मामले पर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म था. चारों ओर पारा शिक्षक के द्वारा पूरे शिक्षक समाज को कलंकित करने वाले हरकत की लोग निंदा कर रहे थे. [wpse_comments_template]