Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के हारुडीह में आयोजित ऐतिहासिक सांस्कृतिक मेला में शनिवार को झुमर संगीत से दर्शक खूब झूमे. सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर आयोजित पांच दिवसीय मेला के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के सुप्रसिद्ध झूमूर गायिका तापती महतो के झुमूर दल ने दर्शकों को मोहित किया. तापती समेत झुमर संगीत के अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झुमर गीत पेश किया. बंगला, संथाली समेत विभिन्न भाषा के गीतों से दर्शक झूम उठे. तापती के ‘परदेशी बंधु आमार निये गेले मन आर भालोबासे दीबो तोके जीवन ओ यौवन, ओ आमार सोना रे भलोबासे करीस ना छल ओ साथी रे आमी आछी आसाय तोर एतो दिनेर भाव ताओ भाबो केनो पर पाछे बंधु छाड़े जाबे मन लागे डर’ आदि गीतों ने महफिल में समां बंधे रखा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासाः नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा
बाई नाच व संताली ड्रामा का आयोजन
पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ शुक्रवार देर शाम को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने किया. पहले दिन सुबह मुर्गा पाड़ा व शाम को डांस धमाका हुआ. मेला में 21 फरवरी तक रोज सुबह मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया है. वहीं शनिवार को रात में पारंपरिक बाई नाच व सताली ड्रामा का आयोतन किया जाएगा. चांडिल प्रखंड के हारुडीह गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी हारुडीह – धातकीडीह द्वारा 1911 में माता सरस्वती की मंदिर स्थापना किया गया है. यहां सरस्वती पूजा के दो दिन बाद पांच दिवसीय मेला लगता है. मेला झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा राज्य में ख्याति प्राप्त है. तीन राज्यों के लाखों श्रद्धालु मेला पहुंचते हैं. मेला में विभिन्न भाषाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संगम श्रद्धालु और दर्शकों के लिए आस्था व आकर्षण रहता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से धराया मोबाइल चोर, फ्लाइंग स्क्वाड ने पकड़ा
चांडिल : पुरस्कृत किए गए प्रतिभा खोज परीक्षा के सफल विद्यार्थी
Chandil (Dilip Kumar) : युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन की ओर से चांडिल अनुमंडल स्तरीय प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा के सफल विद्यार्थियों को शनिवार को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया. इसके लिए नीमडीह प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिमड़ी में समारोह का आयोजित किया गया था. पुरस्कार वितरण समारोह में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जैक सदस्य डॉ अरुण कुमार महतो और जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा शामिल हुए. इस अवसर पर संगठन का सातवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी समारोह में सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासाः नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा
20 सफल विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
अनुमंडल स्तरीय प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा में सफल रहे 20 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. परीक्षा के ग्रुप ए में प्रथम स्थान पर एसएनवी प्लस टू उच्च विद्यालय चालियामा के प्रसेनजीत प्रमाणिक ने कुल 69.5 अंक हासिल कर अनुमंडल क्षेत्र का सबसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी बनकर उभरा है. वहीं द्वितीय स्थान पर पीएसएनएम उच्च विद्यालय कुकडू के यूसुफ आंसारी ने कुल 66.5 अंक प्राप्त किया. ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईचाडीह के अभिषेक कुमार ने कुल 61 अंक व द्वितीय स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिमड़ी की मीनू रानी महतो ने कुल 58.5 अंक प्राप्त कर परीक्षा में अपना स्थान बनाया है. परीक्षा में उत्तीर्ण दोनों ही ग्रुप के प्रथम 10-10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पद्मश्री चामी मुर्मू का सरस्वती पूजा कमेटी ने किया अभिनंदन
चांडिल : मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन पर कार्यशाला आयोजित
Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ, पंचायत सचिव व प्रखंडकर्मी उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी देते हुए सभी लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : व्यक्तित्व विकास के बल पर करियर ही नहीं निजी जीवन में भी आगे बढ़ने के योग्य बन सकते हैं : डॉ अशोक झा
उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं की आयु 50 से अधिक है और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरुषों का उम्र 50 वर्ष से अधिक है उन्हें चिन्हित कर योजना का लाभ देना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें चिन्हित करने के लिए मतदाता सूची को भी आधार बनाने की निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी बीएलओ को योग्य लाभुकों का आवेदन लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. लाभुकों को अपना आवेदन के साथ आधार कार्ड, एकल बैंक पासबुक, वोटर आईडी और 2 फोटो देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पुरुषों आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सड़क पर उतरे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लोगों को खिलाई दवा
Leave a Reply