Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के चौका स्थित सार्वजनिक श्रीश्री बजरंगबली पूजा कमेटी की ओर से गुरुवार को झंडा विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस दौरान हनुमान भक्त खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. चौका गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ हुए विसर्जन जुलूस के दौरान क्रूा बच्चे, क्या जवान, क्या बुढ़े और क्या महिलाएं सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी जुलूस में शामिल होकर अपनी सहभागिता दे रहे थे. मंदिर से ही जुलूस के साथ आस्था का सैलाब चल रहा था. वाद्ययंत्र और डीजे पर बज रही रामधुन पर लोग थिरक रहे थे. इस दौरान जय बजरंग बली और जय श्री राम के गगनभेदी जयकारे की गूंज वातावरण को भक्तिमय कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : उलगुलान न्याय महारैली में 14 राष्ट्रीय नेता और 5 लाख लोग लेंगे हिस्सा
चौका मोड़ में दिखाए करतब
झंडा विसर्जन जुलूस में शामिल करतबबाजों ने चौका मोड़ स्थित हाई स्कूल मैदान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. अखाड़ा के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, भाला आदि से खेल का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया. खिलाड़ियों का खेल देखकर उपस्थित लोगों ने सराहना किया. जुलूस मंदिर से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए एनएच 33 होते हुए चौका मोड़ पहुंचा. चौका मोड़ से जूलूस हाई स्कूल मैदान पहुंचा जहां सामूहिक रूप से खिलाड़ियों ने एक के बाद एक करतब दिखाए. झंडा विसर्जन जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो स्वयं पुलिस बल के साथ जुलूस में शामिल थे. इस दौरान बिजली काट दी गई थी.
Leave a Reply