Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना की पुलिस ने शनिवार को अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से अफीम की खेती की गई है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. शनिवार को पुलिस की टीम चोगाटांड, सालुकडीह, बोड़ा व तिरुलडीह क्षेत्र में पहुंची. इस क्रम में सीतानाला के समीप जंगल क्षेत्र में कुल 12 एकड़ में लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. इसके पूर्व 28 जनवरी को भी पुलिस ने बोड़ा गांव में अभियान चलाकर तीन एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया था. यह क्षेत्र तमाड़ थाना से सटा हुआ है.

इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर : पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा को लेकर राशन डीलरों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
अभियान में शामिल थे 50 जवान
अवैध रूप से की गई अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान में सैट, जैप व जिला पुलिस के कुल 50 जवान और पांच पदाधिकारी शामिल थे. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई. एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी अभियान में लगभग 12 एकड़ में विभिन्न टुकड़ों में अफीम की खेती किया हुआ मिला, जिसे तत्काल पुलिस बल व चौकीदार की मदद से नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.
एसडीपीओ ने अफीम की खेती करने वाले किसानों से यथाशीघ्र उक्त खेती को नष्ट कर लेने की अपील की है. अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस अभियान में ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक शिवा यादव, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल मेहता एवं सशस्त्र बल के करीब 50 जवान शामिल थे.


