Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल स्थित बाबूर बगान में रविवार को होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक को ऐतिहािसक बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो समेत पार्टी के जिलास्तर के कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. लंबे अरसे के बाद चांडिल में जिला कार्यसमिति की बैठक होगी. कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय सांसद संजय सेठ, जिला प्रभारी जेबी तुबिद, सुबोध कुमार गुड्डू समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े : चांडिल : भाजपा का दामन थामेंगे अनिता पारित, भूषण चंद्र मुर्मू, बनु सिंह सरदार व अन्य
विधानसभा व लोकसभा फतह करने की बनेगी रणनीति
संवाददाता सम्मेलन कर जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्हाेंने कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक ऐतिहासिक होगी. बैठक में लोकसभा व विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी की चुनौती, संगठन का विस्तार, भविष्य की नीति निर्धारण समेत अन्य विषयों पर मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा जिला कार्यसमिति की बैठक में कई दिग्गज भाजपा का दामन थामेंगे. इसके साथ ही पुराने नेता व कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय करने का काम किया जा रहा है. कुछ पुराने नेता व कार्यकर्ता जो किसी कारणवश भाजपा से दूरी बना लिए थे उनकी भी घर वापसी कराई जा रही है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : मायुमं ने जुगसलाई बलदेव बस्ती में जरूरतमंदों के बीच बांटा कपड़ा
लोकसभा और विधानसभा सीट जीतने का लक्ष्य
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन को सीमित नहीं रखेगी बल्कि अपने पार्टी रूपी परिवार को और विस्तार करने का काम करेगी. कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा सरायकेला खरसावां जिले के तीनों लोकसभा और विधानसभा सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के जिला महामंत्री मधुसुदन गोराई, महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री मनोज तिवारी, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सरदार, राकेश जायसवाल उर्फ दीपू, राजकुमार गुप्ता, अमरेश गोस्वामी, राजू दत समेत कई नेता उपस्थित थे.


