Chandil (Dilip Kumar) : शारदीय नवरात्र पर आयोजित दुर्गोत्सव के आठवें दिन महाअष्टमी पर दोपहर बाद से हो रही बारिश ने लोगों के उत्साह में खलल डालने का काम किया. बारिश होने के बावजूद संधि पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और शक्ति की आराधना की. महाष्टमी के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना कर माता दुर्गे से श्रद्धालुओं ने सुख शांति की कामना की. चांडिल बाजार, स्टेशन, भालुकोचा, चौका, खूंटी, पोडका, चांदुडीह, ईचागढ, देवलटांड, रघुनाथपुर, तिरूलडीह, फदलोगोड़ा, आसनबनी, चिलगु समेत अन्य स्थानों में भक्तों ने शक्तिरूपेण माता दुर्गा की पूजा-अर्चना कर शक्ति व शांति का प्रार्थना की. इस दौरान पूरा अनुमंडल क्षेत्र माता दुर्गा के शक्ति मंत्र “या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता” के गुंजायमान रहा. चारों ओर घंटे-घड़ियाल की आवाज से वातावरण गुंजायमान था. सुबह से दोपहर तक देवी दुर्गा के मंदिर और पूजा पंडालों में देवी की आराधना करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. महाअष्टमी और महानवमी के बीच संधि पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बलि दी गई. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पशु बलि देने की परंपरा नहीं है. संधि पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और परंपरागम रूप से पूजा अनुष्ठान का निर्वाह किया.
इसे भी पढ़ें : NMCG की बैठक में झारखंड समेत 5 राज्यों के लिए 13 परियोजनाओं को मंजूरी
दोपहर बाद शुरू हुई बारिश
महाअष्टमी के दिन दोपहर बाद से हो रही बारिश ने दुर्गोत्सव के रंग में खलल डालने का काम किया. महाअष्टमी के मौके पर क्षेत्र के कई पूजा आयोजन समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बारिश होने के कारण श्रद्धालु कार्यक्रमों का भरपुर लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. वैसे बारिश के बीच ही बड़ी संख्या में भक्त संधि पूजा में शामिल हुए. इस दौरान आयोजित मेला में रौनक कम देखा गया. मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि बारिश के कारण अपेक्षाकृत बिक्री नहीं हो रही है. शाम को जब लोग मेला का आनंद उठाते हैं, उसी समय बारिश होना मेला की रौनक को कम कर रहा है.
Leave a Reply