- 11 किसानों को मिला पंपसेट
Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ प्रखंड कार्यलय के सभागार में गुरुवार को सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में क्षेत्र की विधायक सविता महतो भी शामिल हुईं. प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी और उसकी प्रगति रिपोर्ट दी. उन्होंने प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों से भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस अवसर पर किसानों के बीच कृषि उपकरण और बीजों का भी वितरण किया गया. मौके पर 11 किसानों के बीच पंपसेट और धान व मकई का बीज वितरण किया गया. बैठक में प्रमुख गुरुपद मार्डी, अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कान्हाई लाल बेसरा, उपाध्यक्ष अघोर महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपम घोषाल, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ हरेलाल महतो समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ – विधायक
लोगों ने लगाई शिकायतों की झड़ी
बैठक में लोगों ने अंचल कार्यालय में जनता के महत्वपूर्ण कार्यों में उदासीन रवैया अपनाने और धीमी गति से कार्य करने की शिकायत की. प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों ने छूटे हुए खतियान को ऑनलाइन इंट्री कराने के काम में अंचल कर्मियों द्वारा शिथिलता बरतने की शिकायत की. एक वर्ष पूर्व सौंपे गए आवेदनों पर भी अब तक कार्रवाई नहीं करने की बात कही. इसके साथ ही खारिज-दाखिल के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही विलंब का मामला भी उठाया गया. लोगों ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की. लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए गांव-गांव में डीडीटी का छिड़काव किया जाए, इसके साथ ही मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का वितरण करने और प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दवा और जरूरत के संसाधनों के साथ नियमित रूप से चिकित्सक की मौजूदगी सुनिश्चित करने, खेती के इस मौसम में पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं को वैक्सीन आदि देने की मांग की. विधायक ने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निष्पादन में सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया.
Leave a Reply