Chandil (Dilip Kumar) : कपाली ओपी क्षेत्र के पुड़ीसिली में 24 जुलाई को हुई खरसावां के हिस्ट्रीशीटर उमेर अली हत्याकांड में फरार आरोपी को कपाली ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी सोमवार को जमशेदपुर के भुईयांडीह से किया गया है. गिरफ्तार युवक मोहम्मद मुंसाकील खरसावां के कदमडीहा का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार कपाली ओपी अंतर्गत पुड़ीसिली में 24 जुलाई की शाम खरसावां के कदमडीहा के रहने उमेर अली नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का अनुसंधान करने के दौरान पुलिस हत्या में दो युवक के शामिल होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 जुलाई को हत्या में शामिल मोहम्मद इरफान को कपाली टीओपी चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें : रांची : नक्सलवाद पर अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में डीजीपी हुए शामिल
Leave a Reply